FEATURED
Trending

सुख दुख में सहारा देने वाला वही सबसे बड़ा धन है 

बेटी पराया धन नहीं होती सुख दुख में सहारा देने वाला वही सबसे बड़ा धन है बेटी -सुलभ शांतु गुरुजी

कन्यादान का अर्थ क्रय-विक्रय  नहीं ही कन्या का कोई मोल नहीं होता वह अनमोल है  कन्या के पिता से बढ़ कर कोई परोपकारी और महादानी नही हो सकता। वो अपने कालेजे के टुकड़े को पराए हाथो सोपकर श्रृष्टि के संस्कार और परंपरा का पालन करता है। ऐसे महादानी से दहेज के नाम पर अतिरिक्त उपहार मांगने वाला कभी भी प्रभु राम की कृपा प्राप्त नही कर सकता ।

बेटी के पूर्व जन्म के संस्कार अनुरूप ही वर प्राप्त होता किंतु हम हमारी वैदिक परंपरा का पालन नही करने के इस कारण विवाह के प्रतिकूल परिस्थिति पैदा होती है। जैसे शुभ लग्न का समय पर ना होना,जय माला,वर माला को परिहास में लेकर उद्दंड स्वरूप देना,वैदिक परंपरा के अनुसार होने वाली चवरी,सात फेरे और वचनों को हास परिहास में लेना तथा विद्वान पंडित का मजाक उड़ाना।

वर वधु को आशीर्वाद देने स्वजन द्वारा बिना आशीर्वाद दिए भोजन कर के लोटना। विवाह की श्रेष्ठता को शंकित करता और कन्या के वैवाहिक जीवन की अनुकूलता के लिए बाधक बनता है। घर में बेटे भाग्य से पैदा होते है मगर बेटी सौभाग्य से जन्म लेती है। बेटी और बहु दोनो ही लक्ष्मी का रूप है वो दो कुल को संवारती है । भगवान ने कभी किसी नारी अपमान नही किया इसलिए जहा बेटी का सम्मान नही वहां पर शिव जी और राम की कृपा नही होती। बेटी पराया धन नहीं, सुख और दुख में सबसे बड़ा सहारा देने वाला धन है।

यह मार्मिक विचार जवाहर नगर में हो रही श्री राम कथा के चतुर्थ दिवस पर रामकथा के मर्मज्ञ आध्यात्मिक वक्ता सुलभ शांतु गुरु जी महाराज ने शिव पार्वती की के विवाह के प्रसंग का वर्णन करते हुए व्यक्त किए। कथा में नारद जी द्वारा काम पर विजय की कथा तथा अहंकार को नारायण द्वारा नष्ट करने वर्णन,रावण के जन्म की कथा, तथा प्रभु राम के अवतार आध्यात्मिक चित्रण करते हुए बताया कि नारायण का हर अवतार धर्म की स्थापना और मानव की रक्षा के लिए हुआ। राम जन्म के प्रसंग और समूचे कथा पांडाल उत्साह का संचार होकर राम मय वातावरण निर्मित हो गया ।

जन्म के बधाई गीतों पर श्रोता झूमने लगे नृत्य गान के साथ जय श्री राम की गूंज होने लगी । व्यासपीठ की पूजा आयोजक मंडल के प्रमुख विद्वानों द्वारा की गई। आरती में विशेष रूप से चिकित्सक डॉ प्रकाश गर्ग,भारतीय जनता पार्टी के नेता पार्षद धर्मेंद्र सिंह बेस, प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नवीन सोलंकी,राहुल पाटीदार,शुभम चौधरी,अखिलेश अग्रवाल, मेहरबान सिंह चंदेल,दिलीप पालीवाल,सर्वेश राठौड़,शंकर भोले,रमेश चंद्र जोशी,एसआई ईश्वर मंडलोई तथा श्री श्याम सरकार परिवार की सदस्यों द्वारा की गई कथा में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button