Life StyleNEWS

देशभक्ति की अनूठी मिसाल

72 वर्षीय बुजुर्ग देशभक्ति का अलख जगाने के लिए कर रहे सायकिल यात्रा


देवास। महाराष्ट्र के अमरनाथ निवासी मनोहर सकराम कदम उम्र 72 अपनी इस उम्र में कई देशों की सायकिल यात्रा कर चुकेहै।जिसमें पाकिस्तान,चीन,सिंगापुर,मलेसिया,श्रीलका बांग्लादेश शामिल।

इस यात्रा के पीछे उनका उद्देश्य  यह कि उनकी यह यात्रा देश भक्ति से ओतप्रोत उन सैनिकों के लिए है जो देश सेवा में अपनी सेवा दे रहे है। मनोहर कदम ने बताया कि उनका देश के उन सिपाहियों के लिए संदेश है। की वह अपनी सेवा देश के लिए तन मन से करे और किसी प्रकार के नशे का सेवन न करे।

मेरा यह कहना है कि आज हम देश के प्रति कुर्बान होने वाले सैनिकों के कारण ही देश में सुरक्षा के साथ निवास कर रहे है उनके सम्मान के लिए में अभी तक कई देशों की यात्रा कर चुका हू। एक दिन में करीब 100 किलोमीटर सायकिल से यात्रा करता हू और प्रतिदिन ऐसी जगह रुकता हूं जहां पुलिस मेरी व्यवस्था करवा दे।

आज इंदौर की और से मनोहर कदम देवास पहुंचे देवास में कोतवाली थाने पर मनोहर कदम का भव्य स्वागत कोतवाली थाने पर किया गया। इस दौरान एक्स आर्मी वेलनेस सोसायटी के सदस्य भी शामिल थे जिन्होंने मनोहर कदम का स्वागत किया। अब यहां से कदम भोपाल के लिए रवाना हुए। 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button