देवास,मध्यप्रदेश में भाजपा की निकाली जा रही विकास यात्रा का देवास में एनएसयूआई ने अलग अंदाज में विरोध करते हुए। विकास की शव यात्रा निकाली इस दौरान नारेबाजी भी की गई।दरअसल केपी कॉलेज से एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हर्षप्रताप सिंह गौड़ के नेतृत्व में भाजपा की निकाली जा रही विकास यात्रा के विरोध मे केपी कालेज से भोपाल चोराहा तक विकास की शव यात्रा निकाली गई।जहा नारेबाजी करते हुए शव यात्रा का अंतिम संस्कार किया गया
विकास की शव यात्रा के दौरान एनएसयूआई पूर्व अध्यक्ष नीरज नागर ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार को विकास नहीं विनाश यात्रा निकालनी चाहिए क्योंकि पिछले 18 वर्ष में भाजपा सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग के विकास का विनाश ही किया है।छात्र नेता विनोद राठौर ने कहा कि विद्यार्थी से लेकर युवा, किसान, कर्मचारी,व्यापारी ,सहित ऐसा कोई वर्ग नहीं है। जिसके भविष्य के साथ भाजपा सरकार ने खिलवाड़ ना करते हुए विनाश ना किया हो। जिसमे प्रदेश की इस गूंगी बहरी सरकार से सबसे अधिक परेशान प्रदेश के छात्र एवं युवा हैं।छात्रों की प्रति वर्ष आने वाली पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से मध्यम वर्गीय परिवार के छात्रों को आने वाली छात्रवृत्ति कहीं वर्षों तक लंबित रह रही है।
इससे प्रदेश में तकनीकी एवं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं मध्यमवर्गीय छात्रों के परिवार पर शिक्षा के व्यय का अतिरिक्त भार बढ़ रहा है।वैसे तो बढ़ती बेरोजगारी पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा उत्पन्न एक गंभीर समस्या है परंतु हमारे मध्य प्रदेश में तो हजारों लाखों पद कहीं सैकड़ों विभागों में रिक्त होने के बावजूद भी प्रदेश की शिवराज सरकार इसको भर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ हैं।
भाजपा सरकार की इस चतुर्मुखी विनाश के बाद भाजपा को विकास नहीं विनाश यात्रा निकालनी चाहिए और इसीलिए आज भाजपा की विकास यात्रा के विरोध में आज देवास में एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने विकास की शव यात्रा निकाली है