देवास,खातेगांव नेमावर मार्ग पर शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई मरने वालों में पति पत्नी और बेटी शामिल है। सभी लोग बाइक पर सवार होकर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नेमावर चित्र सिद्धेश्वर महादेव के दर्शन करने खातेगांव से नेमावर जा रहे थे।
उसी दौरान रामनगर के पास सामने से आ रही कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही 100 डायल पर तैनात पायलट महिपाल सिंह राजपूत आरक्षक हर्षवर्धन सिंह ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पहले राजेश पिता हरिशंकर राठौर उम्र 50 वर्ष, पत्नी सुनीता बाई पति राजेश राठौर उम्र 45 वर्ष एवं बालिका वैशाली पिता राजेश राठौर की हरदा मे इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जाता है कि पहले राजेश की उसके बाद सुनीता बाई की और बाद में वैशाली की मौत हुई सभी लोग खातेगांव निवासी है दुर्घटना की जानकारी के बाद पूरे खातेगांव नगर में शोक की लहर है उक्त घटना मे पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया हे। मृतकों का पीएम खातेगांव के सरकारी अस्पताल में कर शव परिजनों को सोप दिये।
जानकारी लगते ही विधायक आशीष शर्मा मौके पर पहुंचे एवं मृतकों को दो दो लाख मुआवजा देने की घोषणा की।