AccidentNEWS

घोड़ा हवा में उछला

तेज़ रफ़्तार बाइक सवार घोड़े से टकराया, घोड़ा उछला हवा में, बाइक सवार एक युवक की हुई मौत वही दुसरा गम्भीर घायल

देवास. शहर के अंदर व आसपास सहित अंचल में वाहनों की तेज रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। रोजाना ही सडक़ हादसे हो रहे हैं जिसमें कई लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। कहीं बाइक के बीच ही भिड़ंत हो रही है तो कहीं चार पहिया वाहन बाइक से टकरा रहे हैैं। बड़े वाहनों के बीच भी टक्करें हो रही हैं। इन स्थितियों के बीच देवास शहर में घोड़े से टकराकर एक युवक की मौत व दूसरे के गंभीर घायल होने का हादसा हुआ है। यह घटना शनिवार रात करीब 11.43 बजे गोमतीनगर चौराहे की है जिसका वीडियो अब सामने आया है।

वीडिया में तेज रफ्तार बाइक सवार घोड़े से टकराते हैं और गंभीर घायल हो जाते हैं। कुछ ही देर में इनको अस्पताल भी पहुंचा दिया जाता है लेकिन तब तक एक की जान चली जाती है। हादसे मेंं घोड़े पर सवार युवक भी गिरता है लेकिन उसे चोट नहीं आती। हालांकि इस मामले में पुलिस की जांच अधर में है क्योंकि जो युवक उपचार के बाद इंदौर रैफर हुआ था उसे पांच दिन के बाद भी होश नहीं आ रहा है।
शनिवार रात हुए हादसे में अमन सिंह निवासी टिनोटिया नाम के युवक की मौत हुई थी जबकि उसका साथी शुभम गंभीर रूप से घायल हुआ था।

अगले दिन रविवार सुबह तक हादसे का कारण पता नहीं चल सका था। मामले में औद्योगिक पुलिस जांच कर रही थी, इसी बीच घोड़े से टकराने का वीडियो बुधवार रात को सामने आया, ऐसे में माना जा रहा है कि इसी हादसे मेंं अमन व शुभम घायल हुए थे, हालांकि पुलिस जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है।

एएसआई रवि वर्मा ने बताया घोड़े से बाइक सवारों के टकराने का वीडियो वायरल हुआ है, इसका समय अमन व शुभम वाले हादसे के समय व जगह से मिल रहा है, जांच कर रहे हैं, हालांकि जब तक शुभम के बयान नहीं होते तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। शुभम की हालत इंदौर में नाजुक बनी हुई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button