देवास जिले की पुलिस ने पिछले दिनों एबी रोड पर सोयाबीन से भरे ट्रक को लूटने के मामले में सोमवार को खुलासा किया। लूटा गया ट्रक, कुछ बोरी सोयाबीन के साथ चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी राजगढ़ जिले में दुष्कर्म के मामले में पकड़ा जा चुका है।
प्रेसवार्ता में एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि 7 मई की रात में अकोदिया मंडी से देवास के लिए रवाना हुए 10 टन सोयाबीन से भरे मिनी ट्रक को मक्सी रोड पर अपनी रसोई के समीप चार पहिया वाहन से आए लोगों ने रुकवाया और ड्राइवर को बंधक बनाकर वाहन में बैठा लिया था।आरोपियों ने ट्रक के ड्राइवर को इधर-उधर घुमाने के बाद आंख पर कपड़ा बांध दिया और उसका मोबाइल व 6000 रुपए लूट लिए। बाद में सोयाबीन अन्य गाड़ी में भरकर घोसला जिला उज्जैन के पास सुनसान जगह पर छोड़ दिया। मामले में फरियादी कैलाश राठौर ने देवास के बीएनपी थाना पहुंचकर शिकायत की थी। इसके बाद धारा 342, 394 के तहत केस दर्ज किया गया था।
एसपी ने बताया कि लुटेरों को पकडने के लिए पुलिस ने अपना नाम और भेष बदला। इस दौरान पुलिस कभी अनाज व्यापारी बनी तो कभी जानवर बेचने वाले बने। सभी आरोपी जिले के बाहर के थे। पुलिस आरोपी सरफराज पिता शरीफ खान निवासी किलोना नलखेड़ा जिला आगर मालवा, शरीफ पिता स्व. बहादुरखान निवासी किलोना, नलखेड़ा जिला आगर मालवा, शाहनवाज उर्फ शानू पिता समीर खान निवासी बेरछा, जिला शाजापुर, आसिम पिता हफीज उर्फ पप्पू खान निवासी गांधीनगर भोपाल को गिरफ्तार किया है।सलमान निवासी नरसिंहगढ़ दुष्कर्म के मामले में राजगढ़ पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने आरोपियों से कुल 32 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया है।