देवास। सात माह पूर्व नाबालिका के साथ नाबालिक युवक ने उसे बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया था। बालिका को शुक्रवार देर रात में पेट दर्द होने पर परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए, महिला चिकित्सक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर महिला पुलिस ने पीडि़ता व परिजनों से चर्चा कर जानकारी ली। बताया गया है कि पीडि़ता के साथ मकान मालिक के लडक़े ने दुष्कर्म किया था। सात माह के बाद शनिवार को नाबालिक ने एक पुत्र को जन्म दिया कमजोर होने पर चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं।
मामले को लेकर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार मक्सी रोड़ स्थित ग्राम सिया में किराए के मकान में रहने वाले परिवार मूल निवासी जिला सागर उनकी 13 वर्षीया नाबालिका कक्षा 8 वीं में पढ़ती है। नाबालिक के माता-पिता एक कंपनी में कार्य करते हैं। सात माह पूर्व माता-पिता कंपनी में काम करने गए उसी बीच मकान मालिक के नाबालिक लडक़े ने नाबालिका को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया गया है कि नाबालिका ने माता-पिता को घटना के बारे में बताया लेकिन माता-पिता ने किसी को भी बात नहीं बताई। नाबालिका को गुरुवार देर रात में पेट दर्द हुआ जिस पर परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए, जहां शुक्रवार दोपहर में नाबालिका ने एक बच्चे को जन्म दिया। बीएनपी थाने को इस बात की जानकारी मिली थी। मामले को लेकर अजाक थाना प्रभारी अंजु शर्मा चिकित्सालय आई उन्होनें पीडि़ता और परिजनों से चर्चा कर पूरे मामले की जानकारी ली। चिकित्सकों के अनुसार बच्चा कमजोर है उसे गहन चिकित्सा परिक्षण में उपचार के लिए रखा गया है। इस मामले को खुलासा होने के बाद फरियादी पीडि़त परिवार ने बीएनपी थाने पर आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
इनका कहना :
जिला चिकित्सालय से तहरीर बीएनपी थाने पर आई थी जिसमें बताया गया था कि एक बालिका वहां उपचार के लिए आई जो कम उम्र की है वह गर्भवती है। बालिका की उर्म 13 वर्ष है, कम उम्र की बच्ची के साथ ऐसा होना अपराध कर श्रेणी में है उसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी पीडि़त परिवार के मकान में रहने वाला बताया जा रहा है संभवत: उसकी उम्र भी कम है उसकी उम्र के बारे में तस्दीक की जा रही है। पूरे मामले की विवेचना की जा रही है, प्रकरण में पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, संपत उपाध्याय