देवास,कलेक्टर महोदय देवास ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में एवं आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमार मंडलोई के नेतृत्व में जिले की संयुक्त टीम द्वारा आबकारी वृत्त बागली के ग्राम भील आमला एवं गलत्या में मुखबिर सूचना पर जंगल में सर्चिंग की जिसमें कई चलित भट्टियां पाई गई जिनको नष्ट किया तथा महुआ लाहन व मदिरा बरामद हुई,चूंकि अवैध मदिरा बनाने के अड्डे जंगल में इतने अन्दर थे जहां पर पैदल चलकर जाना पड़ता है
इसलिए मदिरा निर्माण करने वाले दूर से आबकारी टीम को देखकर जंगल में फरार हो गए, कार्यवाही में 150 पाव देशी मदिरा प्लेन ,250 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 8000 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ,लाहन को मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया गया, कार्यवाही में कुल 08 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत पंजीबद्ध कर को विवेचना में लिए गए।जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 8 लाख 59 हजार रुपए है।आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव , डी पी सिंह ,उमेश स्वर्णकार, विजय कुचेरिया , कैलाश जामोद ,दिनेश भार्गव , मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया आरक्षक बालकृष्ण जसबाल , शंकरलाल परते, राजेश जोशी,अरविंद जिनवाल , नितिन सोनी,विकास आशीष गुप्ता,नवागत आरक्षक निहाल,निकिता,वैशाली एवं नगर सैनिक अनिल,किशोर,संजय शर्मा अन्य सम्मिलित थे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।