Uncategorized

राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन मिला

जिला अस्‍पताल देवास को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन, कलेक्टर गुप्ता ने दी बधाई

देवास 31 अक्टूबर 2023/ देवास जिले में जिला अस्‍पताल सहित जिले की अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं/अस्पताल का कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कायाकल्प किया गया। संस्‍थाओं में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई जाकर स्वास्थ्य सेवाओ को सुदृढ़ किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल देवास को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन मिला है। जिला अस्पताल देवास द्वारा सभी निर्धारित मापदण्ड को पूर्ण किया। मध्यप्रदेश की पांच शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं को गुणवत्ता प्रमाणन दिया गया है। जिसमें जिला चिकित्सालय देवास को भी राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन मिला है।

कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि जिला अस्पताल मे स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना बहुत ही चेलेंजिंग होता है। यहां सम्पूर्ण जिले से हजारों मरीज आते है। उन्हें अस्पताल के चिकित्सक स्टॉफ द्वारा बहुत अच्छे से गुणवत्तापूर्ण उपचार दिया जा रहा है। वर्तमान में जिला अस्पताल में बेड क्षमता से ज्यादा डिलेवरी हो रही है, एसएनसीयू, एएनआरसी, लेबर रूम सहित सभी सेक्शन मे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कि जा रही है। इसके लिए जिला अस्पताल की टीम बहुत ही विवेक और धैर्य के साथ कार्य कर रही है। एनक्यूएएस कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल देवास को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन मिलना हमारे लिए गौरव की बात है। नोडल अधिकारी जिला अस्‍पताल श्री अभिषेक शर्मा और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई दी।

सिविल सर्जन डॉ एम.पी.शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की टीम द्वारा एनक्यूएएस कार्यक्रम के तहत, राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन के लिए विगत दिनों 13 से 15 जुलाई 2023 तक भारत सरकार की 03 सदस्य टीम जिसमें डॉ प्रसाद सोमनाथ भण्डारी, डॉ यंगचेन डोल्मा, डॉ कुष्णकुमार धवन द्वारा भारत शासन की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के अनुरूप एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) के अंतर्गत बिन्दुवार चेकलिस्ट अनुसार जिला अस्पताल में दी जा रही वि‍भिन्‍न सुविधाएं जिसमें एक्सीडेंटल एवं इमरजेंसी डिपार्टमेंट, ओ.पी.डी. डिपार्टमेंट, लेबर रूम, मैटरनिटी वार्ड, पीडियाट्रिक वार्ड, एस.एन.सी.यू., एन.आर.सी., मैटरनिटी ओ.टी., सर्जिकल ओ.टी., पोस्ट पार्टम यूनिट, आई.सी.यू. यूनिट, आई.पी.डी. डिपार्टमेंट, ब्लड बैंक, लेबोरेटरी रेडियोलॉजी एवं यू.एस.जी.फार्मेसी डिपार्टमेंट, ऑक्सीलियरी सर्विसस, मोर्चरी डिपार्टमेंट, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, पीडियाट्रिक ओ.पी.डी. में निर्धारित मापदण्ड अनुसार की गयी कार्यवाही और रिकार्ड के सम्बंध में जानकारी ली, जिला अस्पताल में भ्रमण कर विभिन्न विभागों का मुल्यांकन कार्य प्रारम्भ किया गया। जिला अस्पताल के परिसर और ओपीडी के विभिन्न विभागों में भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाएं देखी स्टॉफ से चर्चा कर एनक्यूएएस का नेशनल असेसमेंट किया गया था।सिविल सर्जन डॉ एम.पी शर्मा ने बताया कि लगातार जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। समय-समय पर अस्पताल का भ्रमण कर सभी विभागों में प्रदाय स्वास्थ्य सेवाओं कि समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान कर शासन के निर्देशो के अनुसार कार्य किया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णुलता उईके एवं सिविल सर्जन डॉ एम.पी.शर्मा ने नेशनल असेसमेंट के दौरान उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान करने में राज्य स्तरीय टीम के सदस्यो में डॉ. विनीता मेवाडा, श्री भरत जैन, डॉ जाकिया सैयद्, डॉ.रितेश पॉटीदार, डॉ. सृष्टी पांडे, जिला क्वालिटी मॉनिटर इन्दौर डॉ. शिखा बांगरे, जिला क्वालिटी मॉनिटर, जिला बडवानी आरएमओ डॉ अजय पटेल, नोडल अधिकारी डॉ गोपाल कटारे, अमरीन शेख, डीपीएम श्रीमती कामाक्षी दुबे, श्रीमती सुधा नायर सहित विभागवार नोडल सह नोडल अधिकारीयो एवं अन्य सभी चिकित्सक स्टॉफ को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन मिलने पर धन्यवाद दिया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button