देवास,17 तारीख को होने वाले मतदान में मतदान दल को सामग्री वितरण की जाना है सामग्री वितरण 16 तारीख को होगी साथ ही मतदान दल अपने गंतव्य स्थान पर रवाना होंगे।मतदान सामग्री वितरण स्थल का नगर निगम आयुक्त एवं नोडल अधिकारी रजनीश कसेरा ने निरीक्षण किया साथ ही सामग्री वितरण को लेकर की जा रही तैयारी का निरीक्षण कर चर्चा भी की उल्लेखनीय है कि
आयुक्त रजनीश कसेरा सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के सामग्री वितरण से लेकर सभी व्यवस्थाओं के नोडल है आयुक्त एवं नोडल अधिकारी रजनीश कसेरा ने सभी तरह की व्यवस्थाएं देखी तथा दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।साथ ही कम्युनिकेशन दल से भी चर्चा की कम्युनिकेशन दल के लिए की गई व्यवस्थाओं को लेकर कम्युनिकेशन कार्य के नोडल निगम उपायुक्त पुनीत शुक्ला को दिशा निर्देश देते हुए कमीशन दल के साथ कल होने वाले कार्यों को लेकर कम्युनिकेशन दल के सभी सदस्यों के साथ एक बैठक आहुतकर कल की तैयारी के लिए कहा l निरीक्षण के दौरान सोनकच्छ एसडीएम एवं तहसीलदार के साथ कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा सहायक यंत्री जगदीश वर्मा साथ रहे।