देवास, कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दिक्षित के मार्गदर्शन शहर सहित जिले भर में अवैध शराब बेचने और सप्लाई करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आबकारी उप निरीक्षक डीपी सिंह सहित टीम ने देर रात मुख़बिर की सुचना पर बोलेरो वाहन में जा रही अवैध शराब सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया।
उप निरीक्षक डीपी सिंह द्वारा बताया गया कि बीती रात मूखबीर से सूचना मिली थी की शाजापुर की ओर से बडी मात्रा में अवैध शराब भरकर बोलोरो वाहन आ रहा है सुचना के आधार पर चिडावत के समीप आबकारी की टीम ने चेकिंग पांइट लगाया।
जहा बोलेरो वाहन की तलाशी ली गई तो करीब 15 पेटी अंग्रेजी शराब मिलीं।जिसमे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों पर आबकारी की धारा 34/1, 34/2 के तहत प्रकरण दर्ज कर बोलेरो वाहन सहित कुल 4 लाख 87 हजार रुपए का मश्रुका ज़ब्त किया है कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक डीपी सिंह ,आबकारी आरक्षक गोविंद बडावदिया एवं सनत कुमार आज्ञा का विशेष योगदान रहा