
देवास। थाना नेमावर पुलिस ने एक प्रभावशाली कार्रवाई में शिवानी बस लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 16 सितंबर को फौजी ढाबे के पास संदलपुर-भैरूंदा रोड, ग्राम पिपल्यानानकर में हुई थी। आरोपियों ने बस के कॉनट्रेक्टर रघुवीर सिंह से लगभग ₹7,000 लूटे थे। घटना बस के सीसीटीवी में दर्ज हो गई थी।
पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन और अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद आदित्य तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नेमावर सुनीता कटारा ने विशेष टीम गठित की। मुखबिर सूचना के आधार पर संदलपुर फाटे पर दो संदिग्धों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र विश्वकर्मा और संदीप तीलवारे के कब्जे से कुल ₹5,700 और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
प्रभारी सुनीता कटारा और उनकी टीम के प्रयास की सराहना की जा रही है, जिसमें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।