नवरात्रि पर उत्कृष्ट व्यवस्थाओं हेतु एसपी पुनीत गेहलोत सम्मानित
नवरात्रि पर उत्कृष्ट व्यवस्था को लेकर संतों के सानिध्य में एसपी पुनीत गेहलोद का सम्मान

देवास। शारदीय नवरात्रि महापर्व पर कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में मां चामुंडा पहाड़ी पर लाखों श्रद्धालुओं की सेवा में की गई प्रशंसनीय व्यवस्थाओं के लिए एसपी पुनीत गेहलोद एवं ट्रैफिक एडिशनल एसपी हरिनारायण बाथम का मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा संत पूर्णानंदजी के सानिध्य में एवं समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में मां चामुंडा, मां तुलजा भवानी की तस्वीर भेंट कर शाल, श्रीफल, चुन्नी, पगड़ी व पुष्पमालाओं से आत्मीय सम्मान किया गया। पं. देवीशंकर तिवारी द्वारा मंगलाचरण कर उनका सम्मान समिति के नरेंद्र मिश्रा, उम्मेदसिंह राठौड़, नारायण व्यास, शिवनारायण पाठक, हरीश मनवानी, दिनेश सांवलिया, रामाश्रय मिश्रा, दर्शन शाह, राधेश्याम सोनी, गौरव खंडेलवाल, राजेश गोस्वामी, अभिषेक अवस्थी, प्रेम पवार, राधेश्याम बोडाना आदि द्वारा किया
एसपी गेहलोद ने कहा कि जो भी श्रद्धालुओं की सेवा की गई है वह सब मां की कृपा से ही सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। मां की कृपा के बिना लाखों श्रद्धालओं की व्यवस्था संभालना संभव नहीं है। सभी पर मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा का आशीर्वाद बना रहे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया। आभार पंडित देवी शंकर तिवारी ने माना।