देवास। कल बजट पेश होने के बाद आज शाम को उसके विरोध में स्थानीय भोपाल चौराहे पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों व राहगाीरों को छोटे बच्चों के खेलने वाले झुनझुने बांटे गए।
आमबजट में युवाओं छात्रों की अनदेखी के बाद युवा कांग्रेस द्वारा आम जनता को झुनझुने देकर आम बजट का विरोध किया गया।
सरकार के प्रति असंतोष का माहौल
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ ने कहा कि छात्र युवाओं को रोजगार देने का वादा निराश कर रहा है।
बजट पेश होने के बाद इसे सिर्फ चुनावी जुमला बनकर रह जाने पर अपना विरोध दर्ज करते हुए बताया की मोदी सरकार जनविरोधी, छात्र विरोधी, युवा विरोधी, किसान विरोधी साथ-साथ कॉरपोरेट घराने की सरकार है।
जिस तरह से बजट में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के फंड में कटौती की गई है, इससे छात्र और आम जनता की आने वाले दिनों में परेशानियों बड़ेगी। और रोजगार ना मिलने से समाज में युवाओं के बीच इस सरकार के प्रति असंतोष का माहौल कायम हो जाएगा।
दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे सब है जुमला
युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी ने बताया कि पास से आठ वर्षों पहले नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे और उन्होंने मित्रों मित्रों कहके कई सपने दिखाए थे। और जब हकीकत की बारी आई तो उन्होंने कहा है जुमला है अमित शाह ने खूद कहा उनकी योजनाओं को 15 लाख लोगों के अकाउंट में आएंगे,2 करोड लोगों को रोजगार देंगे, ऐसे ही बजट भी उनका जुमला बन गया है एमएसपी की मांग को लेकर किसानों ने 378 दिन आंदोलन किया, युवा बेरोजगार घूम रहा है,
अर्थव्यवस्था लगातार जीडीपी गिरती जा रही है एजुकेशन लोन पर भी कोई चर्चा नहीं हो पाई, जो टैक्स देते है उनके लिये कोई नया स्टेप नही बन पाया,हर पेपर में उसके लिए अलग-अलग जानकारी आई है एक तरह से जनता को फिर से छला गया है चुनाव पूर्व यह बजट था जिससे लोगों काफी उम्मीद थी।
जिससे सब को निराशा का संदेश मिला है। जिसके चलते हम आज जनता के बीच में आए हैं और नरेंद्र मोदी जी के अभी तक के सभी भाषणों को और आज तक के बजट को झुनझुना माना है और मित्रों बजट नाम दिया है कल राहुल गांधी जी ने भी ट्वीट किया था वह मित्रों के नाम से किया था कि यह मित्रों बजट है कि मित्रों बड़ी-बड़ी बातें की गई है
आज हम जनता के बीच हैं जहां युवा मिले माता बहने मिली तो सभी को मालूम था की गैस की टंकी 400 की थी जो 11 सो हो गई है युवा अच्छी पढ़ाई लिखाई के बाद बेरोजगार घूम रहा है जिसके चलते हमने झुनझुना बाटकर सांकेतिक विरोध दर्ज किया है की होश मे आओ वरना जनता आपको सही जगह भेज देगी।
कार्यकर्ताओं ने सपने नही हकीकत दो, हमे हमारा अधिकार दो जैसे नारे के साथ अपना विरोध दर्ज कर आम जन को झुनझुने बांटकर अनूठा संदेश जनता के बीच दिया। इस दौरान कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।