CRIMENEWS

खाकी भी नही सुरक्षित झुमा झटकी कर फाडी वर्दी

एबी रोड पर माता टेकरी के सामने पुलिस कर्मी से झूमा झटकी, हाथापाई के वीडियो हुए वायरल

देवास,बीती रात एबी रोड माता टेकरी के सामने एक पुलिस कर्मी से किसी व्यक्ति द्वारा नशे में झूमा झटकी की गई। विवाद गाड़ी हटाने व वाहन खड़ा किये जाने की बात को लेकर बताया जा रहा है। जिसमें बहस बाजी के दौरान पुलिस से व्यक्ति ने झूमा झटकी की व छूट मुठ मारपीट भी की गई। बताया जा रहा है व्यक्ति नशे में था।

दरअसल ड्यूटी के दौरान वाहन खड़ा करने की बात पऱ पुलिसकर्मी रामेन्द्र भदौरिया और भाजपा नेता व हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी समर्थक गुड्डा सोनी व सुमित कटारिया क़े बीच हाथपाई हुई। हाथापाई का वीडियो भी सोशल मीडिया और आग की तरह फैल गया। वीडियो में दोनों एक दूसरे की कॉलर पकड़े नजर आ रहे है। और पुलिसकर्मी वायर लेस पर मदद मांगता दिखाई दे रहा है। बाद में पुलिस कर्मियों ने नशे में धुत युवक की धुनाई कर दी। और दोनों को पुलिस कर्मी से झूमाझटकी करने व मारपीट करने पर हिरासत में लिया।

*पीडित फरियादी ने सुनाई आपबीती*

फरियादी आरक्षक रामेंद्र भदोरिया ने बताया की मैं ड्यूटी खत्म करके अपने घर जा रहा था इनने मेरी गाड़ी ओवरटेक करी और गाडी भोपाल चोराहे पर लाए बरोबर में और गाली गलौज करते हुए बोला कि कैसे गाड़ी चला रहे है, मैंने बोला क्या हो गया तो बोले गाड़ी साइड से लगा, मैंने भगवती सराय के यहां गाड़ी साइड से लगाई गाड़ी में से उतर कर संजय सोनी उर्फ गुड्डा ने मेरी कालर पकड़ी और गाडी से बाहर खिंचा, और गाली गलौज करना चालू कर दिया वही इनके साथ का एक व्यक्ति सुमित ने सीधे आकर मुझे थप्पड़ मारना चालू कर दिए और मेरे साथ दोनों के द्वारा मारपीट की गई और मेरी वर्दी भी फाड़ दी गई मैंने जैसे सेट पर कॉल किया मेरे थाने पर,यह दोनों भरचक शराब के नशे मे थे।फरियादी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध नाहर दरवाजा थाने में शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।*

ऐसे अपराध करने वाले को ना कभी बख्शा गया है ना कोई बक्शा जाएगा-पुलिस अधिक्षक

देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि हमारे एक पुलिस कर्मी के साथ एक युवक ने झूमा झटकी और हाथापाई की है। जिसपर क्रिमिनल धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। ड्यूटी देकर जवान लौट रहा था तब दो नशे में धुत 2 लोगों हाथापाई की थी। दोनों पर प्रकरण दर्ज कर कारवाई की है। बहुत ही सख्त कारवाई ऐसे लोगों पर करते है। पहले भी की है आगे भी करेंगे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button