CRIMENEWS

फिल्मी स्टाइल में हत्या

पुराने प्रोपर्टी संबंधित विवाद को लेकर फिल्मी स्टाइल में सुपारी देकर युवक की हत्या, पुलिस ने किया 24 घंटे में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर किया खुलासा

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने क्राइम पेट्रोल जैसे सीरियल से सीखकर मृतक महेंद्र पिता नारायण निवासी सुमराखेड़ी भौंरासा की आयशर से कुचलकर की गई प्री प्लान हत्या,5 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 2 आयशर वाहन, 1 कार, 1 मोटरसाइकिल व नकदी 1 लाख रुपये जब्त।

पुलिस को पहले लगा कि दुर्घटना हुई है, परिजनों से पूछताछ में हत्या होने की आशंका पर पुलिस ने की जांच पड़ताल, गुत्थी सुलझाकर व आरोपियों को पकड़कर देवास एसपी डॉ शिव दयाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।

देवास के बीएनपी थाना में पुराने फिल्मी स्टाइल में हत्या करने का मामला सामने आया है। एक पुराने प्रोपर्टी संबंधित विवाद में आरोपियों द्वारा पहले कुछ दिनों तक मृतक की रेकी की गई। उसके बाद सही मौका पाकर आईशर वाहन से बाइक पर जा रहे मृतक को रौंद दिया गया। एक बार नहीं दो बार अलग-अलग आयशर वाहन से मृतक को मारा गया।

दरअसल आज से 2 दिन पूर्व 13 तारीख को भोपाल रोड पर ग्राम खटांबा में हुए सड़क दुर्घटना में महेंद्र पिता नारायण पटेल निवासी सुमरा खेड़ी की मृत्यु हो गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर देवास पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के संबंध में मृतक के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली गई। परिजनों द्वारा हत्या होने की आशंका व्यक्त करने पर पुलिस ने जांच के तथ्यों को देखते हुए बीएनपी थाने में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। बीएनपी पुलिस द्वारा जब जांच की गई तो युवक का श्याम कुमावत से प्रोपर्टी को लेकर विवाद सामने आया।

फिर जांच करते हुए पुलिस ने 8 टीमें गठिक की। और आसपास के क्षेत्र में 150 लोकेशन ट्रेस की। जिसमें 1200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसके बाद पुलिस ने देखा कि एक मोटरसाइकिल पर घर से जाते हुए मृतक का दो व्यक्तियों ने पीछा किया। और लोडिंग गाड़ी के चालक को मृतक के घर से निकलने की सूचना दी गई। दो लोडिंग वाहन भोपाल रोड पर पहले से ही खड़े हुए थे। जो कि भोपाल रोड की तरफ से आकर बाईपास से मृतक की मोटरसाइकिल का पीछा किया। ग्राम खटांबा के नजदीक आते ही लोडिंग गाड़ी से हत्या करने के इरादे से महेंद्र पटेल को टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।पुलिस ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा महज 24 घंटों में किया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि सुपारी देकर हत्या करवाई गई है। जिस मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी श्यामलाल, जितेंद्र, संजय, कालूराम और अखिलेश सभी मृतक से परिचित थे।घटना में प्रयुक्त 2 आईशर, 1 कार, 1 मोटरसाइकिल वह ₹1 लाख नकदी जब्त किया गया है। साथ ही इनमें से 3 लोगों के पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड भी दर्ज हुए हैं जो कि देवास के ही रहने वाले हैं।

देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया है और बताया है कि प्रॉपर्टी विवाद के लिए फिल्मी स्टाइल में इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे घटना में प्रयुक्त सामान भी जब तक किया है। बीएनपी थाने की टीम को इसके लिए 10,000 का रिवॉर्ड भी दिया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button