
देवास जिला जेल में विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कैदियों एवं जेल स्टाफ के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर के अंतर्गत हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, वी.डी.आर.एल. (Venereal Disease Research Laboratory) तथा एच.आई.वी. की निःशुल्क जांच की गई।

इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य जेल में बंद बंदियों के बीच संचारी रोगों की समय रहते पहचान कर उचित उपचार प्रदान करना तथा जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। शिविर में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम, विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं तकनीकी स्टाफ ने भाग लिया।235 बंदियों की जांच के साथ-साथ कैदियों को हेपेटाइटिस और एच.आई.वी. जैसे रोगों की रोकथाम, लक्षण, उपचार और बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे, जेल उपअधीक्षक अनिल दुबे, नोडल अधिकारी डॉ. सुशील सोनगरा, जिला महामारी नियत्रंण अधिकारी डॉ. कर्तव्य तिवारी, प्रमुख मुख्य प्रहरी बाबूलाल वर्मा, फार्मासिस्ट श्रीमती वैशाली भारद्वाज, लैब टेक्नीशियन आदिल खान, स्वास्थ्य कार्यकर्ता दुर्गेश दांगी एवं अन्य संबंधित जेल अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।