CRIMENEWSUncategorized

बच्चे का अपरहण,10 लाख की फिरोती,पुलिस ने किया खुलासा

चार वर्षीय बच्चे का अपहरण,10 लाख फिरोती,चार घंटों में 03 आरोपी गिरफ्तार,एसपी गेहलोत ने किया पुरे मामले का खुलासा

विडियो न्यूज़

देवास,बीती रात जिले के टोंक खुर्द थाना क्षेत्र में 4 वर्षीय बालक के अपहरण के मामले में पुलिस ने महज चार घंटों तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया,उक्त मामले का पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया।

प्रेसवार्ता कर किया खुलासा

जिले के टोंक खुर्द थाना क्षेत्र में दीपावली पर्व के दौरान एक चार वर्षीय बालक के अपहरण कर दस लाख की फिरोती मांगने की सूचना टोंक खुर्द थाने पर मिली। सूचना मिलने पर टोंक खुर्द थाना प्रभारी आलोक सोनी ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और मौके पर पहुंचे।जहां अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदोरिया, एसडीओपी दीपा मांडवे के नेतृत्व में चार विशेष टीमों का गठन किया गया।

आरोपी बच्चे को ले जाते हुए सीसीटीवी मे हुए केद

टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं टेक्निकल अन्वेषण करते हुए मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर अपहरण के मुख्य आरोपी धर्मेंद्र राजपूत को गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ में अपहरण किये बालक को दयाराम कंजर के घर छुपाने और 10 लाख की फिरोती मांगने की बात कबूल की।

थाना प्रभारी आलोक सोनी ओर पिपलरावा थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत ने टीम साथ पहुंचकर तुरंत सर्च कर उक्त अपह्त बालक को सकुशल दस्तयाब किया।

उक्त मामले में पुलिस ने महज चार घंटों में तीनों आरोपी धर्मेंद्र सिंह राजपूत निवासी कुमारिया बनवीर ,दयाराम सिसोदिया कंजर निवासी कंजर डेरा, निलेश धनगर कंजर निवासी कुमारिया बनवीर सभी थाना पिपलरावा को गिरफ्तार किया। वही एक आरोपी फरार हे जिसकी तलाश जारी है।उक्त दो आरोपी निलेश कंजर ओर दयाराम कंजर पर पुर्व भी कई थाना क्षेत्रों मे अपराध दर्ज है ओर कोई अपराधों मे जमानत पर होगे तो वो जमानतें भी निरस्तीकरण कराई जाएगी।

परिजनों के सुपुर्द

अपह्त हुए बालक को कुमारीया बनविर के जंगल से सुरक्षित ओर सकुशल दस्तयाब कर उसकी नानी को सुपुर्दगी किया।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना टोंकखुर्द देवास श्री आलोक सोनी, थाना प्रभारी थाना पीपलरवां श्री कमलसिंह गहलोत, चौकी प्रभारी चौकी चौबाराधीरा उनि श्री राकेश चौहान, उनि श्री चेतन यादव, उनि श्री गणेशलाल जटिया, प्रआर. सौदान सिंह, राजेश लुवानिया, धर्मवीर सिंह, आर. धर्मेन्द्र चावड़ा, सतीश भगत, आलोक मनोज, अनुरूज, गहेन्द्र, अनिल, सैनिक्क रोहित तथा सायबर रोल के प्रआर शिवप्प्रताप सिंह एवं सचिन चौहान की विशेष भूमिका रही हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा द्वारा पुलिस अधीक्षक को शुभकामनायें प्रेषित की है। उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्पूर्ण टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने पुरी टीम को पुरस्कृत किया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button