देवास, 12 फरवरी को भोपाल में आरक्षण एवं sc-st के समर्थन में देश प्रदेश से अनेकों लोग पहुंच रहे हैं वही रतलाम जिले के ग्राम हल्दुनी मैं रहने वाली नन्ही 6 वर्षीय बालिका अपने पिता के साथ पैदल भोपाल के लिए निकली जहां देवास पहुंचने पर अखिल भारतीय बागरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष बाबू यादव द्वारा नन्ही बालिका का स्वागत किया गया। वहीं बालिका ने बाबा भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
नन्ही बालिका ने बताया कि 12 फरवरी को भोपाल में आरक्षण एवं sc-st के समर्थन में हो रहे जन आंदोलन मैं अपना योगदान देने के लिए रतलाम जिले के ग्राम हल्दुनी से भोपाल पैदल जा रही हु
वहीं बालिका के पिता जगदीश बागर द्वारा बताया गया कि 12 तारीख को भोपाल में होने वाले जन आंदोलन में शामिल होने के लिए निकले हैं प्रतिदिन 40 किलोमीटर की यात्रा हमारे द्वारा की जाती है शादी मेरी 6 वर्षीय बेटी भी पैदल यात्रा कर रही है हम 300 किलोमीटर की यात्रा संविधान को बचाने एवं आरक्षण के समर्थन में कर रहे हैं
बागरी समाज प्रदेश अध्यक्ष बाबू यादव द्वारा बताया गया कि भोपाल में 12 फरवरी को आरक्षण एससी एसटी के समर्थन में जन आंदोलन किया जा रहा है जिसके चलते नन्ही बालिका रतलाम जिले से पैदल यात्रा करती हुई देवास पहुंची है जहां बागरी समाज द्वारा उसका स्वागत किया गया है नन्ही बालिका संविधान को बचाने के लिए एवं आरक्षण के समर्थन मैं अपना योगदान देने जा रही है।