CRIMENEWS

लुट का खुलासा

देवास पुलिस ने लुट की दो वारदात करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार, अकेली महिलाओं को देखकर आरोपी करते थे वारदात

देवास,बीते दिनों 27 तारीख को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा,अकेली महिलाओं को देखकर आरोपी लूट की वारदात को देते थे अंजाम। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडिशनल एसपी मनजीत सिंह चावला ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा।

विडीयो न्यूज़

एडिशनल एसपी मनजीत सिंह चावला ने जानकारी देते हुए बताया की बीते दिनों रात कभी 10:30 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एबी रोड स्थित वन मंडल चौराहे पर ओर मिश्रीलाल नगर में अज्ञात बाइक सवार बदमाश महिलाओं से लूट कर भाग गये थे उक्त घटना में थाना सिविल लाइन में प्रकरण दर्ज किया गया।मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशन में अज्ञात आरोपियों की तलाश में टीमें गठित की गई।

तकनीकी साक्ष्य,सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से पुलिस ने 3 संदिग्ध,आशुतोष उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मोहना तहसील मोहन बड़ोदिया जिला शाजापुर,आयुष उम्र 19 वर्ष निवासी मक्सी जिला शाजापुर सहित एक अन्य बालगढ़ निवासी नाबालिग को गिरफ्तार कर पुछताछ की,सख़्ती से पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, एक बाइक, दो बैग, 9950 नगदी सहित 3 लाख का मश्रुका जप्त किया।

आरोपी शाजापुर जिले के रहने वाले हैं शाजापुर से देवास शहर में आकर किराए के मकान में रहते थे और एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करते थे उनके पास एक राइडर बाइक भी थी जिससे वह सुनसान क्षेत्रों में अकेली महिलाओं को देखकर अपना निशाना बनाते थे ओर लुट की वारदात को अंजाम देते थे,वही पुलिस द्वारा आरोपीयो से अन्य वारदातों की पुछताछ जारी है उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाईन संजय सिंह, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र अजय चानना, थाना प्रभारी कोतवाली दीपक यादव, उनि गौरव नगावत, कपिल नरवले, पवन यादव, राहुल पाटीदार, सउनि ईश्वर मंडलोई, प्रआर धर्मवीर, रवि पटेल, सुनील, आरक्षक अजय, नवीन, उदयप्रताप सिंह एवं सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button