FEATUREDNEWS

एसडीएम ने किया निरीक्षण

एसडीएम तरेटिया ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,छात्रावास ओर मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

बड़नगर,जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एस डी एम बड़नगर सुश्री शिवानी तरेटिया ने ग्राम खरसोद कला के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का निरिक्षण कर वहा पर निःशुल्क उपलब्ध दवाईयों एवं व्यवस्था का निरिक्षण किया गया।स्वास्थय केंद्र पर उपस्थित डॉक्ट्ररो एवं नर्सिंग स्टॉप से आम लोगो को डी जाने वाली दवाईया, बायोटिक्स, टी. पी. टी. ओपीडी पंजीयन रजिस्टर आदि की जाँच की गईं।स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध दवाइयो की मात्रा की जाँच की गईं जिस पर स्टॉप द्वारा बताया गया की केंद्र पर पर्याप्त मात्रा मे दवाईया उपलद्ध है।

विडियो न्यूज़

साथ ही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरसोदकला मे मतदान केंद्र क्रमांक 51, 52, 53 का निरिक्षण कर फार्म 7,6,8 का परीक्षण किया, मतदान केन्द्रो पर अन्य व्यवस्थाओ के सम्बन्ध मे निरीक्षण कर सम्बंधितो को आवश्यक निर्देश दिए गए।साथ ही एस डी एम द्वारा आदिवासी बालक आश्रम ग्राम रूनीजा का भी निरिक्षण किया गया।छात्रावास मे साफ सफाई, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था सही नहीं पाई गईं, जिससे एस डी एम ने नाराजी व्यक्त की गईं, छात्रावास अधीक्षक श्रीमति कमलेश कुरील को छात्रावास मे आवश्यक सुविधाएं पानी साफ सफाई एवं शासन के नियमोंनुसार बच्चो को भोजन उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button