देवास ।अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक संस्था जन परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी ने, जन परिषद के उज्जैन चैप्टर के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र पुरोहित की अनुशंसा पर समाज सेवक लेखक एवं पत्रकार श्री मोहन वर्मा को, जन परिषद के देवास चैप्टर का अध्यक्ष मनोनीत किया है ज्ञात रहे जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 35 वर्षों से सामाजिक एवम् रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवम् अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है।संस्था पर्यावरण पर दस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है ।संस्था के इस समय पूरे देश में 226 एवम् विदेशो में 7 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवम् सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं।संस्था का मुख्य आधार मानवीय , सामाजिक एवम् राष्ट्रीय दृष्टिकोण है l
Related Articles
पार्टनर ने किया डंफर चोरी बीमा राशि थी हड़पना,पुलिस ने धरदबोचा
November 5, 2024
बच्चे का अपरहण,10 लाख की फिरोती,पुलिस ने किया खुलासा
November 1, 2024
लुटेरी दुल्हन भागी परिजनों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
October 30, 2024
Check Also
Close