देवास। देश की आजादी के अमृत महोत्सव व सैनिक सम्मान ओर सेवानिवृत्त सैनिको एवं देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिको के सम्मान मे भारतवर्ष से मिट्टी एकत्रित की जाकर दिल्ली मे कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका निर्माण के लिए भेजी जा रही है।इस अभियान मे सम्मिलित होते हुए महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल एक साथ कलश में मिट्टी डाली,साथ ही निगम सभापति रवि जैन ने सिविल लाईन स्थित अपने निवास पर सपत्निक कलश मे मिट्टी डाली अभियान अन्तर्गत नेता सत्तापक्ष मनीष सेन ने भी ताराणी कालोनी मे स्थित भारत माता उद्यान मे कलश मे मिट्टी डालकर उसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
इस अभियान मे महापौर श्रीमती गिता दुर्गेश अग्रवाल ने भाग लेते हुए कहा कि हमारे देश के वीर जवान सैनिको के सम्मान मे सैनिको के परिवारो के घर से उनके घर की मिट्टी लेकर संयुक्त रूप से एकत्रित मिट्टी दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका निर्माण मे भेजी जा रही है। हमारे वीर जवान सैनिको के सम्मान के लिए हम सब इस अभियान मे सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर सभापति जैन ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हमारे शहर से हमारे अपनो के हाथो से मॉ चामुण्डा की पावन नगरी की पावन कलश के माध्यम से एकत्रित मिट्टी दिल्ली मे स्थित अमर शहीदो के सम्मान मे बनने वाले अमृत वाटिका उद्यान के निर्माण मे उपयोग होगी।
नेता सत्तापक्ष सेन ने कहा कि शहीद सैनिको के सम्मान हेतु देश भर से कलश मे मिट्टी एकत्रित हो रही है। इस अभियान मे हम सब सम्मिलित होकर कलश मे मिट्टी डालकर गौरान्विति होवें। कर्तव्य पथ पर अमृत वाटिका के निर्माण के लिए भेजी जा रही है।इन अवसरो पर निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे, जनसम्पर्क अधिकारी उमेश चतुर्वेदी, मो.सिद्दीक,मुकुल अग्रवाल,अजय ठाकुर मनोज परमार आदि उपस्थित रहे।*