देवास,बागली थाना अंतर्गत चापड़ा में जुतों की दुकान पर हुई लूट का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में पर्दाफाश किया है पुलिस ने पुरे मामले में सात आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर कुल 10 लाख पचास हजार का मश्रुका जब्त किया हैं।
पुरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरियादी अश्विन पाटीदार ने शिकायत की थी कि उनकी जूते चप्पल की दुकान में अज्ञात बदमाश जुते खरिदने के बहाने घुसे और उनसे मारपीट कर उनके गल्ले से करिब 60 हजार रुपए लूट लिए।आरोपी अर्टिगा कार से आए थे उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भुरिया,एसडिओपी श्रष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीना डाबर के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गई।
टीम के द्वारा तकनीक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर जांच शुरू की।पूरी घटना के मामले में मुख्य आरोप तन्मय सिसोदिया सहित जीत राठौर, सुमित,विजयराज राठौर, वसीम,सोफियान शेख, मोहित टांक सभी निवासी बागली कुल सात आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपियों से पुलिस ने एक अर्टिगा कार ,एक चाकू,नगदी 49 हजार कुल 10 लाख 50 हजार का मश्रुका जब्त किया है।
उक्त सराहनीय कार्य पर थाना प्रभारी हिना डाबर सहित पुरी टीम को पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा प्रशंसनिय पत्र देकर सम्मानित किया गया