खातेगांव,नवागत पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में जिले में नशे के कारोबार करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं। इसी कड़ी में एएसपी ग्रामीण कन्नौद सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी कन्नौद ज्योति उमठ बघेल के मार्गदर्शन में खातेगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 7 लाख कीमत की ब्राऊन शुगर सहित आरोपियों को गिरफतार किया गया।
एसडीओपी ज्योति उमड़ बघेल द्वारा बताया गया कि आरोपी फारुख खान पिता अनवर खान जाति पिंडारा उम्र 19 साल निवासी कोयला मोहल्ला खातेगांव और नयन देवड़ा पिता श्रवण देवड़ा जाति बलाई उम्र 23 साल निवासी कोयला मोहल्ला खातेगांव को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध 19 ग्राम एवं 16 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 लाख रुपये है।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि नयन देवड़ा पर पूर्व में भी अपराध दर्ज हैं। इस कार्यवाही में टीआई विक्रांत झांझोट, निरीक्षक प्रमोद उप कश्यप, विनयसिंह बघेल,प्रधान आरक्षक दुर्गेश विश्नोई,रविन्द्र तोमर,एसएएफ आरक्षक आनंद जाट,आरक्षक राहुल आर्य की सराहनीय भूमिका रही।