अपनी मांगों को लेकर आशा-आशा सहयोगिनी एक माह से हड़ताल पर बैठी जिलेभर की आशाएं विभिन्न प्रकार से आंदोलन व प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी मांगे पहुंचा रही है।
आशा उषा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नियमितीकरण और वेतन संबंधी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से हड़ताल की जा रही । शनिवार रात 8.15 बजे स्थानीय सयाजीद्वार पर स्वामी विवेकानंद प्रतिमा के समक्ष मशाल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ता अनिता ने बताया कि हम मशाल लेकर इसलिए चल रहे है कि मामाजी ने जो प्रस्ताव लागू किए थे वह प्रस्ताव हमारे पास नहीं पहुंचा है और न ही जारी किए है। 24 जून 2021 में जो प्रस्ताव मिशन संचालक ने हमारे लिए बनाया था। वह प्रस्ताव लागू करवाने के लिए हम लोग यह लड़ाई लड़ रहे है।मशाल जलाकर हम यह दिखाना चाहते है। कि हम लोगों में आक्रोश जागृत है और आगे भी रहेगा। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांग पुरी नहीं होगी उनकी हड़ताल जारी रहेगी।