
देवास, परिवहन आयुक्त महोदय एवं कलेक्टर महोदय देवास के निर्देशानुसार देवास जिले में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं उनके दल द्वारा यात्री बसों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। आज की गई चैकिंग कार्यवाही में देवास जिले के मक्सी रोड तथा उज्जैन रोड़ पर संचालित होने वाली वाहनों को चैक किया गया। परिवहन विभाग द्वारा चैकिंग के दौरान एक प्रायवेट मांरूती वेन को चैक किया गया जो कि एम्बुलेंस की तरह मार्ग पर संचालित हो रही थी,

इस वाहन पर एम्बुलेंस की बत्ती भी लगी हुई थी। यान के दस्तावेज चैक करने पर वाहन प्रायवेट श्रेणी की होना पाई गई एवं वाहन में कोई मरीज भी नहीं पाया गया तथा सामान्य सीट लगी हुई पाई गई। वाहन को मौके पर जप्त किया गया तथा 5 हजार का शमन शुल्क वसूल किया गया। इसी प्रकार उज्जैन रोड़ एवं मक्सी रोड पर संचालित टाटा मैजिक वाहनों को भी चैक किया गया जिसमें वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेजों जैसे परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी रजिस्ट्रेशन आदि की जाँच की गई। जॉच में 6 टाटा मैजिक वाहनों को बिना परमिट एवं बिना फिटनेस संचालित होते पाए जाने पर जप्त कर अभिरक्षा में लिया गया है।

आज की गई चैकिंग कार्यवाही में परिवहन विभाग के जसवंत दौहरे तथा प्रवर्तन दल सम्मिलित था।आने वाले वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन अधिकारी द्वारा समस्त वाहन चालकों से अपील की है कि वर्षाकाल में यात्री बसों का संचालन सावधानीपूर्वक करें, अनावश्यक रेसिंग ना करें तथा पुल-पुलियाओं पर जल भराव होने की स्थिति में वाहन पार ना करें। वाहनों की चैकिंग निरन्तर जारी रहेगी, जिसमें नियमित विरूद्ध संचालित वाहनों के विरूद्ध चालानी / जप्ती संबंधी कार्यवाही की जावेगी