
देवास,महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश पर उज्जैन लोकायुक्त इकाई ने जनपद पंचायत टोंकखुर्द, जिला देवास में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया है।लोकायुक्त टीम ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) राजेश सोनी को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।यह रिश्वत ग्राम पंचायत नावदा में तबादला कराने के एवज में मांगी गई थी।

आवेदक कृष्णपाल सिंह पिता भोपाल सिंह, रोजगार सहायक, निवासी सोनसर, तहसील टोंकखुर्द ने 29 सितंबर 2025 को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन आनंद यादव के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की सत्यता निरीक्षक दीपक सेजवार द्वारा जांची गई, जो सही पाई गई।

इसके बाद 10 अक्टूबर 2025 को लोकायुक्त टीम ने सीईओ राजेश सोनी को जनपद कार्यालय टोंकखुर्द में रिश्वत की राशि लेते हुए ट्रैप किया।उक्त कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, निरीक्षक दीपक शेजवार, श्याम शर्मा, उमेश जाटवा, संदीप कदम, एवं रमेश डाबर सहित टीम ने की