देवास। एबी रोड़ स्थित मैना श्री कॉम्पलेक्स के तलघर में एक दुकान पर फेब्रिकेशन का कार्य चल रहा था पास ही एक निजी ऑफिस की शटर नहीं लग रही थी। ऑफिस में बैठे एक युवक ने काम कर रहे लोगों को शटर लगाने के लिए कहा, शटर लगाने के लिए तीन लोग उठे और उन्हें विद्युत करंट लग गया। जिसमें दो लोगों को लकड़ी के डंडे की सहायता से दूर किया लेकिन एक युवक करंट की चपेट में आ गया। उसे वहां निकाला और उसे निजी अस्पताल लेकर गए, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के करीब दो घंटे के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सभी दुकान संचालकों को दुकानें बंद करने के आदेश दिए गए।
जानकारी के अनुसार एबी रोड़ स्थित मैना श्री कॉम्पलेक्स के तलघर में सोमवार दोपहर में एक निजी दुकान पर फेब्रिकेशन का कार्य जाहिद पिता वाहिद शेख उर्फ गबरु निवासी मल्हार कॉलोनी मोमन टोला उम्र 32 वर्ष कर रहा था। उनके साथ तीन अन्य लोग मौजूद थे। बताया गया है कि पास ही एक निजी कार्यालय में बैठे युवक से शटर नहीं लग रही थी जिस पर उसने काम करने वाले युवकों को बुलाया और उनसे मदद मांगते हुए शटर लगाने के लिए कहा। तलघर में नीचे की और जलजमाव हो रहा था। कार्य कर रहे युवकों ने शटर को हाथ लगाया वैसे ही उन्हें विद्युत करंट लगा। जिसमें दो लोगों को लकड़ी के डंडे की सहायता से करंट से दूर किया लेकिन जाहिद करंट की चपेट में आ गया उसे डंडे से दूर किया और गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
यहां तो पार्किंग एरिया में बनी हैं दुकानें
शहर के अधिकतर व्यवसायिक भवनों में पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं है। भवनों के तलघरों में दुकानें निकालकर उन्हें बेच दिया गया हैं और पार्किंग सड़कों पर की जाती हैं। गौरतलब है कि दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद प्रदेश सरकार ने सभी निगमों को निर्देशित किया था कि ऐसे सभी व्यवसायिक भवन जिनमें तलघर में निर्माण कर किसी भी प्रकार का व्यवसाय संचालित किया जाता है उन पर कार्रवाई कर उन्हें खाली कराया जाए, किंतु देवास निगम द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण मैना श्री कॉम्पलेक्स में एक युवक की मौत हो गई।
तलघर में भरा हुआ था पानी
मृतक के छोटे भाई मोहम्मद अरशद छोटा ने बताया कि हम लोग मैना श्री कॉम्पलेक्स में एक वेल्डिंग का कार्य कर जाली बना रहे थे। पास की दुकान की शटर को जैसे ही नीचे करने गए करंट की चपेट में आ गए। शटर के अंदर से विद्युत तार निकल रहा था, जो कटा हुआ था। कॉम्पलेक्स में पानी भरा हुआ था बारिश के दौरान यहां हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। मृतक के भाई ने बताया कि वह तीन भाई है सबसे बड़ा जाहिद ही था उसके तीन बच्चे हैं।
वरना कर देेंगे दुकाने सील
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार सपना शर्मा, निगम कार्यपालन यंत्री इंदु प्रभा भारती मैना श्री कॉम्पलेक्स पहुंची जहां उन्होनें तलघर के अंदर संचालित हो रही करीब 20 दुकानदारों को नोटिस दिया कि मंगलवार सुबह 11 बजे तक सभी व्यावसायिक दुकानें खाली कर दें अन्यथा दुकानों को सील कर दिया जाएगा। इस बात का विरोध दुकानदारों ने विरोध किया तो उन्हें 11 बजे तक का समय दिया है। इसके बाद सभी की दुकानों को वर्तमान में बंद कर दिया गया। वहीं घटना स्थल का मुआयना कर उसे भी सील कर दिया गया।