
देवास। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रात्रि में फैक्ट्री के सामने कतार में खड़े ट्रक से गेहूँ के बोरे चोरी करने वाले 06 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 बोरी गेहूँ (करीब 6½ क्विंटल, कीमत लगभग ₹27,000) तथा घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रिक ऑटो (कीमत ₹5 लाख) जब्त किया है। इस प्रकार पुलिस ने कुल ₹5,27,000 का मशरूका बरामद किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी इंडस्ट्रियल एरिया के सुनसान इलाकों को निशाना बनाकर कतार में खड़े ट्रकों से गेहूँ और सोयाबीन के बोरे चोरी करते थे। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध पहले भी चोरी व मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं।
फरियादी दीपक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने ट्रक (क्रमांक MP09HG3066) में जावरा वेयरहाउस से 480 बोरी गेहूँ लेकर संघवी फैक्ट्री देवास आया था। रात करीब 2 बजे उसने ट्रक फैक्ट्री के सामने कतार में खड़ा किया और सो गया। सुबह उठने पर 13 बोरी गेहूँ गायब मिलीं। रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 975/2025 धारा 303(2), 305(बी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पुनीत गेहलोद ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया और सीएसपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने 27 अक्टूबर को आरोपियों आकाश उर्फ खोटा पिता विष्णु पटेल (23 वर्ष), निलेश उर्फ गोल्टा पिता सत्यनारायण मालवीय (25 वर्ष), हेमंत उर्फ इक्का पिता परसराम प्रजापति (23 वर्ष)
सहित 3 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी गया गेहूँ व घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रिक ऑटो (न्यू Baxy Lion कंपनी) जब्त किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।इस उत्कृष्ट कार्रवाई में निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उनि गणेशराम बामनिया, आरक्षक अजय जाट, लक्ष्मीकांत, सै तेजसिंह, तथा प्रआर सचिन चौहान (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।
देवास पुलिस की यह कार्रवाई शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।