FEATUREDNEWS

नवरात्रि महोत्सव,पुरा शहर जगमगाएगा, मांस मटन की दुकानें रहेगी बंद

नवरात्रि महोत्सव,पुरा शहर जगमगाएगा, मांस मटन की दुकानें रहेगी बंद

विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि ने किया टेकरी पहुंच मार्गो का निरीक्षण

देवास। नवरात्रि महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने माता टेकरी प्रमुख पहुंच मार्ग स्टेशन रोड़ एवं गजरा गियर्स चौराहा से एरिना मार्ग चौड़ी करण कार्य का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। अग्रवाल ने गजरा गियर्स चौराहा स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान के सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया।एरिना रोड पर दर्शनार्थियों को आवागमन में असुविधा न हो इस लिए मार्ग का समतलीकरण करने हेतु कहा। एरिना रोड मार्ग पर सेंट्रल लाइटिंग का कार्य प्रगति पर है उसका भी निरीक्षण कर नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सेंट्रल लाइटिंग का काम 24 घंटे में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल के साथ वार्ड पार्षद एवं शहरी गरीबी उपशन प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतल गेहलोत, सौरभ त्रिपाठी, दिलीप मालवीय, राजेश कौशल, अनिता ठाकुर, जीवन रावत, विजया पंद्रे आदि उपस्थित रहे।

3 से 11 अक्टूबर तक बंद रहेगी चिकन मटन, मछली की दुकानें

देवास।नवरात्रि महापर्व के अंतर्गत देवास शहर में माता टेकरी पर हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं। माता टेकरी एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है और लोगों की आस्था का केन्द्र है। जन सामान्य की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए 3 से 11 अक्टूबर तक नगर निगम सीमा क्षेेत्र के समस्त चिकन, मांस, मटन एवं मछली विक्रय की दुकाने बंद रहेंगी। निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त वर्णित त्यौहार पर नगर पालिक निगम अधिनियम 1965 की धारा 254,255 में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत नगर निगम देवास सीमा क्षेत्र में व्यवसायरत समस्त चिकन, मटन, मछली, अंडे एवं मांस विक्रय की दुकानें एवं होटलों को प्रतिबंधित किया जाता है।

शहर के प्रमुख मार्ग पर लगेंगे झण्डे होगी लाईटिंग साज सज्जा- महापौर

’सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं करें

देवास/महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने नवरात्रि महोत्सव में निगम द्वारा की जाने विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित ड्यूटीरत अधिकारियों को अपने सौंपे गये दायित्वों को लेकर कहा कि दर्शनार्थियों की सुविधा के लिये निगम द्वारा की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं पर फोकस रखें तथा माताजी दर्शन हेतु आने वाले दर्शनार्थियों के लिये कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा भंडारे लगाये जाते हैं उन भंडारों के मार्ग पर भी सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहे। साथ ही ए.बी.रोड प्रमुख मार्ग पर झण्डे एवं लाईटिंग साज सज्जा कार्य आज से ही आरम्भ करने हेतु कहा। महापौर ने सभी सामाजिक संस्थाएं जो दशनार्थियों के लिये भंडारे का आयोजन करते हैं उन सभी संस्थाओं से अपील की है कि वे अपने भंडारे स्थल पर बड़ी बड़ी डस्टबिन अवश्य रखें ताकि भंडारे में उपयोग होने के बाद अनुपयोगी सामग्री डस्टबिन में डालें। स्वच्छता का ध्यान रखते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक एवं प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग नहीं करें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button