CRIMENEWS

पार्टनर ने किया डंफर चोरी बीमा राशि थी हड़पना,पुलिस ने धरदबोचा

बागली थाना क्षेत्र से डम्फर चोरी मामले का देवास पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा ,3 आरोपियों को गिरफ्तार कर डंफर ओर एक चार पहिया वाहन किया जब्त

विडियो न्यूज़

देवास।दिपावली की देर रात बागली थाना अंतर्गत ग्राम बेडामऊ के समीप एमार पेट्रोल पंप से टाटा कम्पनी के बारह चक्का डम्फर की चोरी की सूचना बागली थाने पर मिली थी सुचना मिलने पर एसपी गेहलोत के निर्देश पर बनी टीम ने महज पांच दिनों में ही चोरी हुए डम्फर को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया है

पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा

पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर बताया की फरियादी दिलीप पिता राधेश्याम निवासी शिवाजी चौराहा बागली ने दिपावली की रात लाए टाटा कम्पनी के बारह चक्का डम्फर की चोरी की सूचना बागली थाने पर दी थी

सुचना मिलते ही बागली थाना प्रभारी हीना डाबर ने तत्काल मय फोर्स के साथ मोके पहुंचकर घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। जहा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बागली में विभिन्न धाराओं प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया एवं एसडीओपी बागली श्रृष्टि भार्गव के निर्देशन में 03 विशेष टीमों का गठन किया गया।

टीम के द्वारा घटनास्थल एवं आसपास के टोल नाको, संस्थानों एवं हाईवे पर स्थित ढाबों एवं होटलो पर लगे लगभग 200 से अधिक CCTV फूटेज खंगाले गये।विवेचना के दौरान टीम द्वारा CCTV फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर डम्फर चालक अमजद उर्फ अन्नू पटेल पिता अनवर पटेल निवासी अनार बाग थाना खजराना जिला इन्दौर को गिरफ्तार किया।अमजद ने पूछताछ करने पर बताया कि डम्फर मालिक के पार्टनर जसपाल सिंह के कहने पर डम्फर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था

पुलिस ने अमजद सहित डप्फर मालिक के पार्टनर जसपाल सिंह,ओर एक अन्य आरोपी अर्जुन सेंधव निवासी ग्राम बेडामऊ थाना बागली को गिरफ्तार किया।आरोपियों से पुलिस ने रतलाम बड़नगर रोड पर खड़े डम्फर एवं स्विफ्ट कार सहित कुल 60 लाख रूपये का मश्रुका जप्त किया।पुछताछ पता चला की डंपर मालिक के पार्टनर जसपाल सिंह ने डंपर चोरी कर बीमा राशि हड़पने और अपने साथी मालिक को धोका देने के लिए अपने दो साथियों के साथ डंपर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस फरियादी दिलिप की भी चोरी की वारदात मे भुमिका की जांच कर रही है।

उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरी टीम को पुरस्कृत किया गया है।उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक हिना डावर, उनि मलखान सिंह भाटी, उनि लोकेश कुशवाह, उनि चित्तामण चौहान, उनि उपेन्द्र नाहर, सउनि नरेन्द्रसिंह चौहान, प्रभार ज्ञानेन्द्र कुमार, आर रोहित दसोरिया, दीपक कुशवाह, अरुण वर्मा, बलराम परमार, सैनिक विष्णु सोनी, सायबर सेल टीम प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन चौहान एवं सउनि कृष्णकान्त परिहार, सउनि अशोक दुबे, प्रआर सुरज तिवारी, आर. राहुल हिरवे थाना पिथमपुर सेक्टर 01 जिला धार का सराहनीय योगदान रहा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button